देश के महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सियासी गलियारे में बम फोड़ा

बिना श्रेणी

वीओ.1– मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद…देश के महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सियासी गलियारे में ऐसा लेटर बम फोड़ा कि, हंगामा मच गया है…दरअसल, सुकेश ने सतेंद्र जैन पर वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं…।
बाइट– BJP (नकवी या शहजाद)
दरअसल, जैक्लीन फर्नाडिस सरीखी अभिनेत्रियों को महंगे-महंगे तोहफे देकर चर्चा में आए सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, इसी बीच सुकेश ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाए हैं कि,…
1- AAP में पद और राज्यसभा के लिए 50 करोड़ रुपये दिए
2- प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए
3- जेल मंत्री रहते सत्येंद्र जैन कई बार मिलने जेल आए
4- जेल में सुरक्षा और सुविधाओं के लिए 2 करोड़ मांगे
5- 3 महीने में दबाव बनाकर सत्येंद्र जैन ने 10 करोड़ वसूले
6- DG जेल संदीप गोयल को 12.5 करोड़ रुपये दिए
7- सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत देने को भी तैयार: सुकेश
अब सुकेश के आरोपों पर बीजेपी का तंज है कि, ये तो गजब हो गया, ठग के साठ ही ठगी हो गई…।
बाइट- संबित पात्रा ( ठग के साथ ठग ने ठगी कर ली)
सुकेश के आरोपों ने केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं…केजरीवाल कह रहे है कि, ये मोरबी की घटना से ध्यान हटाने का फॉर्मूला है…।
बाइट- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री
फाइनल वीओ- बहरहाल, गुजरात की बिसात पर सरकार बनाने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं…शराब घोटाले के आरोपों से मचे बवाल के बाद, अब सुकेश का ये लेटर बम केजरीवाल के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं…इस नए बवाल पर सवाल ये है कि, चिट्ठी बम की धमक कहां तक जाएगी…?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *