यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब इस तारीख तक लगा लॉकडाउन…

अन्य जिले अपना लखनऊ बिना श्रेणी होमपेज स्लाइडर

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण बने गंभीर हालात को देखते हुए  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया है. गुरुवार सुबह सात बजे तक जारी रहने वाले लॉकडाउन अब 10 मई यानि सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया है. ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक मेंं दिए. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।

कब-कब बढ़ा लॉकडाउन

दरअसल,  29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर 3 मई को 2 दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह 7 बजे तक कर दिया. इसके बाद आज मतलब बुधवार को इसकी मियाद सोमवार सुबह सात बजे तक कर दी  गई है।

बिना मास्क वालों पर हो कड़ाई

इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने मॉस्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पहली बार एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा. दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा. प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *