BJP सांसद बोले में भी आजम खान से मिलने जाउंगा, शिवपाल यादव की तारीफ

अपना लखनऊ होमपेज स्लाइडर

लखनऊ/सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में आजम खान (AZAM KHAN) को लेकर चर्चाओं की चाल तेज हो रही है.  आजम खान (AZAM KHAN) को लेकर कई पाले खिंच गए हैं. दो साल से जेल में बंद आजम खान की भले ही अभी तक किसी ने सुध नीं ली हो. लेकिन मौजूदा समय में आजम खान से जेल में मिलने वाले सियासी लोगों की जमात बढ़ती जा रही है. इधर बीजेपी सांसद के ऐलान ने इन सरगर्मियों को और बढ़ा दिया है।

बीजेपी सांसद का ऐलान

रविवार को गोंडा जिले की समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह  सिंह(BRAZBHUSAN SHARAN SINGH)  ने मीडिया से बातचीत में आजम खान (AZAM KHAN) से शिवपाल यादव (SHIVPAL YADAV) के मुलाकात करने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव जमीन से जुड़े नेता रहे हैं और तमाम दुख और सुख सहकर यहां तक पहुंचे हैं। यही नहीं इसी बहाने बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने व्यवहार से गलती की है. कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं भी आजम खान से मुलाकात करने जाऊंगा। कई बार के विधायक, सांसद हैं। अगर कोई दुख में है तो उससे मिलना चाहिए।

शिवपाल यादव ने की थी मुलाकात

दरअसल, 22 अप्रैल को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान (SHIVPAL YADAV) से मिलने पहुंचे थे. ये मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली थी. तब मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव (AZAM KHAN) ने कहा था कि, आजम खान की मदद समाजवादी पार्टी नहीं कर रही है. ये एक दुर्भाग्य है। गौरतलब है कि आजम खान (AZAM KHAN) से शिवपाल यादव (SHIVPAL YADAV) ने मुलाकात की थी और उसके बाद अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) एवं मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा था. तब से ही आजम खान की राजनीति को लेकर कयास तेज हैं।

कांग्रेस नेताओं को हां, सपा नेताओं को ना

सीतापुर जेल में बंद आजम खान से सोमवार को कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम (PRAMOD KRISHNAM) ने भी मुलाकात की थी. शिवपाल यादव के बाद हुई इस मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि, आजम खान (AZAM KHAN) ने  उनको खजूर खिलाए और मैने उन्हें गीता भेंट की. बता दें कि, इससे पहले आजम खान (AZAM KHAN) ने सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में पहुंचे सपा के प्रतिनिधिमंडल को वापस लौटा दिया था ।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *