लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए जहां कई देशों से अनुबंध किया है. वहीं सरकार का फोकस अब देश के राज्यों पर भी है. योगी सरकार का ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में समिट के लिए अब घरेलू निवेशकों पर फोकस करेगी. इस कड़ी में सरकार के तमाम चेहरे दूसरे राज्यों में जाएंगे. उद्योगपतियों से मिलेंग और रोड शो भी करेंगे ।
कौन कहां जाएगा ?
प्रदेश के 5 मंत्री देश के 7 प्रमुख शहरों में करेंगे रोड शो
सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जनवरी को मुंबई जाएंगे, मुंबई में सीएम बड़े उद्योग समूहों से करेंगे मुलाकात
चेन्नई में सुरेश खन्ना,असीम अरुण करेंगे 9 जनवरी को रोड शो
दिल्ली में 13 जनवरी को नन्द गोपाल नंदी करेंगे रोड शो, योगेंद्र उपाध्याय,एके शर्मा ,संदीप सिंह रहेंगे मौजूद
कोलकता में 16 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव मौर्या करेंगे रोड शो, नंद गोपाल नंदी,दया शंकर सिंह, अजीत पाल सिंह भी रहेंगे,
हैदराबाद में 18 जनवरी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे रोड शो, योगेंद्र उपाधयाय,अरुण सक्सेना भी साथ में रहेंगे मौजूद
अहमदाबाद में 20 जनवरी को जितिन प्रसाद करेंगे रोड शो, सूर्य प्रताप शाही,जयेंद्र प्रताप और जसवंत सैनी रहेंगे मौजूद
बेंगलुरु में नंद गोपाल नंदी,असीम अरुण 23 जनवरी को करेंगे रोड शो