ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों से कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) infection के तेजी से फैलने की लगातार खबरें आ रही हैं. दिल्ली एनसीआर में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के GIMS में जनरल OPD को बंद कर दिया गया है. GIMS में 20 से 25 स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
जीआईएमएस के कई डॉक्टर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद यहां अलर्ट कर दिया गया. GIMS हॉस्पिटल में क्षमता 500 बेड तक की गई है. लगातार बढ़ रहे संक्रिमतों की संख्या के बाद यहां OPD सेवा को बंद कर दिया गया है.
संक्रमण के बढ़ते मामलों पर GIMS के डायरेक्टर रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ राकेश गुप्ता ने माना है कि कोविड की तीसरी वेव खत्म नहीं हुई है. GIMS डायरेक्टर ने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.