दिल्ली/लखनऊ: विदेशों में कोरोना का कहर….देश में खतरे की डगर…बदला-बदला दिखा संसद का परिसर…और सरकारों का प्रोटोकॉल पर सख्त ऑर्डर…कोरोना की तासीर को बयां करती ये वो तस्वीरें हैं…जो कोरोना की आहट पर अलर्ट कर रही है…यही वजह है कि, संसद में चेहरों पर लौट आया मास्क…कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की भी अपील की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि, देश में कोरोना के गंभीर मामले नहीं हैं लेकिन सावधानी बरतनी पड़ेगी ।
एक्शन में सीएम योगी
इधर कोरोना की आहट के बीच अलर्ट मोड पर आई सरकारें, अब एक्शन मोड में भी आ गई है…पीएम मोदी जहां पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं…वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की…सीएम योगी ने मास्क, सेनेटाइजर, जांच से लेकर कोविड के सभी प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिए हैं…।
रद्द होंगे निकाय चुनाव?
यूपी में निकाय चुनाव की डगर सजी है…ऐसे में कोरोना की आहट ने चुनावों की कशमकश और तेज कर दिया है…कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच कयास ये कि, क्या कोरोना के चलते टल सकते हैं निकाय चुनाव…क्योंकि, इन चुनाव में प्रचार का प्रकार एकदम जमीनी होता है…रैली-रोड शो के साथ-साथ डोर-टू-डोर कैंपेन होता है…गली-मोहल्लों में मजा जमा होता है…ऐसे में कोरोना का खतरा ज्यादा होगा ।
कांग्रेस बोली कोरोना बहाना, यात्रा है निशाना
कांग्रेस जहां इसे यात्रा से जोड़ रही है वहीं बाकी दल चुनाव टालने की कोशिश करार दे रहे हैं.कोरोना के कहर में कराए गए पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा कहर उन सरकारी कर्मचारियों पर पड़ा था जो चुनाव की ड्यूटी में लगे थे…चुनाव की उस जिद में कई कर्मचारियों की जान तक चली गई थी…ऐसे में सवाल ये है कि, अगर कोरोना का संकट बढ़ेगा तो क्या यूपी निकाय चुनाव टलेगा…?
स्वास्थ्य मंत्री ने की यात्रा रद्द करने की अपील
“भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. यात्रा से जुड़े लोगों को मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग कराया जाए, यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए, यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध करता हूं.”