रामपुर: प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव की 8 दिसंबर को मतगणना है. इधर उपचुनाव की मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी ने रामपुर उपचुनाव निरस्त कर फिर से मतदान कराने की मांग की है ।
रामगोपाल यादव ने की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर रामपुर उपचुनाव में हुई धांधली का हवाला दिया है. उन्होंने पुलिस ज्यादती की तस्वीरें भी चुनाव आयोग भेजी हैं. रामगोपाल यादव ने कहा है कि रामपुर में इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम है. इसलिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र में दोबारा मतदान होना चाहिए ।
अखिलेश यादव का बयान
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश ने तीन दिन का सदन दो दिन में स्थगित करने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा। कहा कि बीजेपी चाहती ही नहीं है कि उसकी खामियां और भ्रष्टाचार पर बात हो. रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने कहा कि, पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं को मारा. उनको वोट डालने से रोका ।
सपा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में इन तमाम मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेस भी की गई. विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक डा. मनोज पाण्डेय ने कहा कि आज किसानों की फसल की खरीद नहीं हो पा रही है, फसल पर बिचौलियों का कब्जा है, किसानों को डीएपी और यूरिया की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, गांव में बिजली नहीं और नहर में पानी नहीं। डेंगू के इलाज में लोगों के जेवर तक बिक गए हैं, इन सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी थी लेकिन वर्तमान सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया ।
आजम खान का आरोप
चुनाव के दिन आजम खान ने कहा था कि, “बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना ।