लखनऊ: उत्तर प्रदेश की तीनों मैनपुरी (MAINPURI) लोकसभा, रामपुर(RAMPUR) और खतौली (KHATAULI) विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना शुरू हो चुकी है. इस बीच एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, और रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम को अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित जांच की जाएगी ।
पहला रुझान…
इन सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में सीधी टक्कर है. वहीं मतगणना के पहले रुझान सामने आ गए हैं. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के पहले रुझानों में जसवंतनगर, मैनपुरी और करहल विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं. जबकि दो और सीट किशनी और भोगांव विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य आगे चल रहे हैं ।
रामपुर का रुझान…
रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतगणना के दौरान पहले रुझान में बीजेपी ने प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं. वहीं सपा के प्रत्याशी आसिम रजा पीछे चल रहे हैं. हालांकि अभी केवल बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. उपचुनाव में पहले बैलेट पेपर के वोटों की गिनती होगी.
रामपुर चुनाव रद्द करने की मांग, रामगोपाल यादव ने आयोग को लिखा पत्र, भेजे बर्बरता के सबूत
खतौली का खाता-बही
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर भी मतगणना जारी है. इस सीट पर पहले रुझान में आरएलडी के मदन भैया आगे चल रहे थे. लेकिन कुछ देकर के बाद ही बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने बढ़त बना ली. इस सीट पर सपा गठबंधन से आरएलडी आग चल रही है