आज का राशिफल: इन 4 राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, ये लोग ना करें ऐसा काम

अन्य जिले धर्मकर्म बिना श्रेणी लाइफस्टाइल/हेल्थ होमपेज स्लाइडर

RASHIFAL: सावन का महीना चल रहा है. नवमी तिथि लग गई है. धृति योग बना है. चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. अश्विनी नक्षत्र है तो अपनी राशि के हिसाब से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन और कौन से उपाय दिन को बना सकते हैं बेहतर ।

मेष: व्यवहार में चिड़चिड़ेपन पर कबू रखे नहीं तो इससे अपने दूर होने लगेंगे. कारोबार के लिए आझ का दिन शुभ है. पहले किए जा चुके निवेश अच्छे ब्याज पर आपको धन लाभ कराएंगे. अगर आप नये व्यापार की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे लांच करने के लिए आज का दिन अच्छा है.परिवार में सम्मान बढ़ेगा विदेशी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे ।

वृष: वहम, भ्रम औऱ चिंता को अपने से दूर रखें. दिमाग को उलझाकर ये काम बिगाड़ सकती हैं. नौकरी कर रहे लोग आज अपने काम में और सावधानी बरतें, नहीं तो गलती पर बॉस आपकी क्लास ले सकते हैं. व्यापार क्षेत्र वालों के काम बनते नजर आएंगे. उंचाई पर काम करते वक्त सावधानी बरतें।

मिथुन: दिन अच्छा रहेगा. पॉजिटिव सोच से दिल-दिमाग प्रसन्न रहेंगे. किसी का अपमान ना करें नुकसान कर बैठेंगे. व्यापारी यदि कोई सरकारी कार्य करते हैं तो कागजी कार्यवाही ठोंक-बजाकर दुरुस्त करें, नहीं तो धोखा हो सकता है ।

कर्क: तकनीक के क्षेत्र में खुद को अपडेट करें. आपके ग्रह आपको नई नौकरी में सफलता दिलाने के मूड में दिख रहे हैं. दवाइयों का कारोबार करने वाले आज अच्छा लाभ कमा पाएंगे. घर के छोटे सदस्य अच्छा नाम कमाएंगे, जिससे आपको प्रसन्नता होगी ।
सिंह: नौकरी के योग हैं. इंटरव्यू में जाएं तो पूरी क्षमता से अपनी प्रतिभा बताएं.. मीटिंग आदि के दौरान अच्छे से अपनी बात रखें, यदि आप लोहे के कारोबार में हैं तो आज नई डील करते समय थोड़े सावधान रहें. पढञने वाले छात्रों के लिए नए कोर्स और एडमिशन के लिए समय उपयुक्त है।

कन्या: कोई एक मुद्दा दिल में उथल-पुथल मचाएगा. अपने साथी मित्र से साझा कर सकते हैं. ऑफिस के टारगेट को पूरा करने में ध्यान लगाएं. व्यापारियों को यात्रा करनी पड़ सकती है. आर्थिक मामलों में दोस्त और परिजनों की सहायता लेने में संकोच न करें, वे आपके अच्छे सहायक साबित होंगे ।

तुला: किसी वजह से तनाव का माहौल बन सकता है. घर के सदस्यों के साथ मिल-बैठकर थोड़ी देर हंसी-मजाक के माहौल में आ जाएं, पारिवारिक रिश्तों में सकारात्मक रवैा अपनाएं, घर के अन्य सदस्यों के सुख-सुविधाओं का भी ध्यान रखें. फैशन से जुड़े कार्य करने वालों को अच्छे मौके मिलेंगे ।

वृश्चिक: पुराने विवादित मामलों में सावधान रहें, सोच-समझकर ही कोई कदम उठाएं. ग्रह की स्थितियां ऐसी हैं कि जरा सा उल्टा-सीधा काम आपको कोर्ट कचहरी तक के चक्कर लगवा सकता है. मार्केटिंग फॉर फाइनेंस से जुड़े लोग प्रयास जारी रखें, आज लक्ष्य तक पहुंचने की राह आसान दिख रही है. व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए घिसे-पिटे तौर-तरीके छोड़ें

धनु: आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा. परिवार में किसी का स्वास्थ्य ठीक न हो तो लापरवाही न बरतें, उनकी अच्छे तरीके से देखभाल करें. विद्यार्थी कठिन विषयों से जूझ रहे हैं तो थोड़ा और परिश्रम करें, दिन सामान्य रहेगा ।
मकर: रुके हुए काम को पूरा करने में आलस ना करें. सफलता की राह में यही सबसे बड़ा रोड़ा है. नए संपर्क से लाभ की संभावना है. इंजीनियरिंग के पेशे से जुड़े लोगों को लाभ, व्यापार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन कारोबार को बढ़ावा दें. जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है

कुंभ: कार्य क्षेत्र में थोड़ी मुश्किल आ सकती है घबराएं नहीं सफल होंगे.कोई भी काम करने से पहले लक्ष्य निर्धारित करें, फिर आगे बढ़ें. धंधा मंदा होने से बर्तन कारोबारी निराश न हों, आने वाले दिनों में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. अनिद्रा रोगों को न्योता दे सकती है, इसलिए दिनचर्या को व्यवस्थित करें. पारिवारिक जिम्मेदारियों में लापरवाही ना बरतें ।

मीन: थोड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों को अच्छे क्लाइंट मिलेंगे, कपड़ों का व्यापार करने वालों को व्यापार में लाभ मिलेगा. थायराइड के मरीज थोड़ा सावधान. किसी का कोई सरकारी काम पेंडिंग है तो आज उसे पूरा कर लें सफलता मिलेगा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *