अपना उत्तर प्रदेश पर रात 11 बजे तक की बड़ी खबरें, गोला उपचुनाव, डेंगू, सीएम योगी और अखिलेश…

अन्य जिले अपना बुलंदशहर अपना लखनऊ बिना श्रेणी लाइफस्टाइल/हेल्थ होमपेज स्लाइडर

1- दिल्ली: दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बयान, केजरीवाल खुद कोई विभाग नहीं लेते- आदेश गुप्ता, केजरीवाल जिम्मेदारियों से बचते रहते हैं-आदेश गुप्ता, 26 करोड़ रुपये अपना चेहरा चमकाने में उड़ा दिए-BJP, प्रदूषण की रोकथाम की जगह खुद का चेहरा चमकाया ।

2- दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच पर्यावरण मंत्री की बैठक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे बड़ी बैठक, मंत्री गोपाल राय ने कल 12 बजे बुलाई हाईलेवल मीटिंग, मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में होगी बैठक, संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी रहेंगे मौजूद।

3- दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का कहर, अस्पतालों में बढ़ने लगे सांस के मरीज, निमोनिया,सांस संबंधित समस्याएं बढ़ रहीं-डॉक्टर, राजधानी में अस्थमा मरीज की संख्या बढ़ी, प्रदूषण से बचने के लिए सभी उपाय अपनाएं ।

4-दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा का बयान, पराली जलने पर केजरीवाल की चुप्पी-वर्मा, पंजाब में पराली जलने पर केजरीवाल चुप हैं, 24 घंटों में 3634 पराली जलने की घटनाएं ।

5-दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सपा पर तीखा हमला, सपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी-चौधरी, AC कमरों में रहने वालों को धरातल की समझ नहीं-चौधरी, प्रदेश में सपा कांग्रेस की राह पर चल रही- भूपेंद्र चौधरी, परिणाम आने से पहले ही सपा ने हार स्वीकारी- चौधरी ।

6- लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल हिमाचल दौरा, हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, सुबह 9.15 बजे लखनऊ से रवाना होंगे CM योगी, 10.25 बजे गग्गल एयरपोर्ट, कांगड़ा पहुंचेंगे सीएम, 11 बजे से समलाना ज़्वाली में चुनावी जनसभा करेंगे, 12.45 बजे से बड़ोली,ज्वालामुखी में जनसभा करेंगे, 2.20 बजे से घुमारवी, जिला बिलासपुर में जनसभा, 4.05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी ।

7- लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, लखनऊ में 40 नए डेंगू मरीज पाए गए, अलीगंज में 4, टूडियागंज में 3 नए केस, इन्दिरानगर में 3, चन्दरनगर में 9 नए केस, एनके रोड में 4, चिनहट में 3 नए केस मिले, रेडक्रास में 3, सिल्वर जुबली में 3 नए केस, सरोजनीनग में 3, मोहनलालगंज में 3 नए केस, मलिहाबाद में 2 नए डेंगू के केस पाए गए ।

8- लखनऊ: नर्सिंग कॉलेजों की सूरत बदली जाएगी, 7.50 करोड़ से खरीदे जाएंगे उपकरण-फर्नीचर, उपकरण-फर्नीचर के के लिए बजट जारी, राजकीय नर्सिंग कॉलेजों की दशा सुधारी जाएगी, कॉलेजों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा, इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट जारी कर दिया ।

9- बुलन्दशहर: 2 अवैध कॉलोनियों को किया गया जमींदोज, भाजपा नेता की अवैध कॉलोनी भी जमींदोज, विकास प्राधिकरण ने 18 दुकानों को भी किया सील, भाजपा नेता धर्मेंद्र चौधरी काट रहा था अवैध कॉलोनी, बुलन्दशहर के जोन 1 में कुडवल बनारस में कार्रवाई, अकबरपुर, बदनौरा में भी की गई कार्रवाई ।

10- लखनऊ: भाजपा पर समाजवादी पार्टी के गंभीर आरोप, गोला उपचुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए, अखिलेश यादव के भाजपा पर गंभीर आरोप, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं, भाजपा की सत्ता लालच के चलते ये सम्भव नहीं, भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा पुलिस-प्रशासन, गोला में स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं करने दिया, मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से मतदान नहीं करने दिया, EC को पहले ही अवगत कराया गया था, EC से जो कार्रवाई अपेक्षित थी, वह नहीं हुई, लोकतंत्र के लिए यह खतरे की घंटी है- अखिलेश यादव.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *