लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बेहद अहम निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की मीटिंग में यूपी के सभी मंत्रियों को 3 माह में अपनी और परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करने का आदेश दिया।
क्या हैं निर्देश…?
1- समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें
2- यूपी के सभी IAS और IPS अफसरों को भी CM के निर्देश
3- अपनी और परिवार की संपत्ति सार्वजनिक करनी होगी: CM योगी
4- संपत्ति के बारे में हर जानकारी सार्वजनिक करेंगे नौकरशाह
5- संपत्तियों का विवरण जनता ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेगी
6- मंत्री के परिजन शासकीय कामों में हस्तक्षेप न करें
7- 6 माह, एक साल, 2 साल, 5 साल में उपलब्धियां बताएं
8- सभी कैबिनेट मंत्री प्रदेश के 18 मंडलों का भ्रमण करेंगे
9- ‘कैबिनेट मंत्री के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,राज्यमंत्री रहेंगे’
10- ‘हर टीम को एक जनपद में कम से कम 24 घंटे रहना होगा’
11- वरिष्ठ मंत्री कम से कम दो जिलों का भ्रमण करें
12- मंडलीय भ्रमण के दौरान एक मंडलीय समीक्षा बैठक होगी
13- भ्रमण के दौरान जनता से संवाद जरूर करें मंत्री
14- दलित/मलिन बस्ती में सहभोज का कार्यक्रम रखें
15- मंत्री अनिवार्य रूप से सोमवार,मंगलवार को लखनऊ रहेंगे
16- शुक्रवार से रविवार तक क्षेत्र में जनता के बीच रहें मंत्री: CM योगी