26 मई 2022: आज का राशिफल: इन राशियों का भाग्योदय करेंगे ‘गुरु’

अन्य जिले अपना एटा-कासगंज अपना बरेली धर्मकर्म बिना श्रेणी होमपेज स्लाइडर

26 मई: आज का राशिफल: ग्रहों की बात करें तो शुक्र और राहु मेष राशि में हैं. सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं. बुध वक्री हैं.  केतु तुला राशि में हैं. शनि कुंभ राशि में हैं. मंगल, गुरु और चंद्रमा मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल:

मेष: शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. खर्च के ज्यादा होने से मन को तकलीफ होगी. कर्ज की हालत हो सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य , प्रेम और संतान करीब-करीब ठीक है. काम और बिजनेस के हिसाब से भी आप सही चल रहे हैं लेकिन खर्च की अधिकता पर ध्‍यान देने की जरूरत है. मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ: इनकम में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी. शुभ समाचार मिलेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आमदनी के नए साधन बनेंगे. शुभ है आय के लिए. संतान पर ध्‍यान दें. प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है. शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन: सरकारी काम में जो अड़चनें थीं वो दूर होती दिख रही हैं. व्‍यापारिक लाभ का समय दिख रहा है. प्रेम और संतान अच्‍छी स्थिति में है मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क: समय लगातार सुधार की ओर जा रहा है. भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे.  यात्रा में लाभ होगा. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है. प्रेम और संतान की स्थिति काफी सुधर चुकी है. व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है. बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह:  स्थिति परिस्थितियां अच्छी हैं. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है. व्‍यापार ठीक चलता रहेगा.सूर्यदेव को जल दें.पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या: जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा. रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. प्रेम और संतान की दृष्टि से शुभ समय है। शादी-ब्‍याह तय हो सकता है. हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला: शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है, प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है, पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक: विद्यार्थियों के लिए अच्छा वक्त है. संतान की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं हो सकती है. व्‍यापार चल निकलेगा।

धनु: जमीन, घर, गाड़ी की खरीदारी का योग है. गृहकलह के शिकार हो सकते हैं. घर में कुछ शुभ संस्‍कार संभव है. सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है लेकिन कुछ तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर: मेहनत रंग लाएगी. रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है. प्रेम और संतान पर थोड़ा ध्‍यान दें. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समाचार है. मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ: स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलते रहेंगे,  पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन: शुभता के प्रतीक बने हुए हैं. आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं, जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है,  संतान का साथ रहेगा.।  एक शुभ समय कहेंगे इसको। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *