1- दिल्ली: पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर हाईलेवल मीटिंग ली, PM मोदी ने कुछ निर्देशों के साथ अहम सुझाव दिए, पीएम मोदी ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी, जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर दिया जोर, कोविड उचित व्यवहार के पालन की सलाह दी गई।
2- दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक कल, पीएम आवास पर शाम 6 बजे होगी कैबिनेट बैठक, दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है अन्न योजना,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर फैसल संभव।
3- दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने चिट्ठी लिखी,24 दिसंबर से 2% रैंडम सैंपलिंग अनिवार्य-स्वास्थ्य सचिव,’यात्रियों को सैम्पल के बाद ही छोड़ने की इजाजत होगी’,’पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित विभाग को बताना होगा’,’पॉज़िटिव आने पर प्रोटोकॉल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।
4-दिल्ली: कोरोना को लेकर आईएमए ने जारी की एडवाइजरी, IMA से सभी से मास्क लगाने की अपील की, साबुन से हाथ धोएं,सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें, पब्लिक गैदरिंग से बचें, संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करें-IMA, सर्दी, खांसी, जुकाम जैसे लक्षण पर जांच कराएं-IMA, शादी समारोह, रैली को टाला जाए-आईएमए, सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें-IMA
5- लखनऊ: यूपी कैबिनेट बैठक में 4 प्रस्ताव हुए पास, यूपी वेयर हाउसिंग लाजिस्टिक नीति 2022 पर मुहर, सीएम मत्स्य योजना के क्रियान्वन को मंजूरी, योजना का 39 लाख मछुवारों को मिलेगा लाभ, ये योजना अगले 5 साल तक 2027 तक चलेगी, यूपी इमारती लकड़ी अभिवाहन नियमावली को मंजूरी, 1978 के सरलीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, महर्षि देवरहा महाविद्यालय देवरिया में बनेगा भवन, 30 बेड ट्रामा सेंटर, 20 वार्ड बर्न के प्रस्ताव को मंजूरी
6- लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, ट्रेड,टेक्नोलॉजी, टूरिज्म से रफ्तार पकड़ेगा यूपी, 7.12 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, 1 ट्रिलियन इकॉनमी का आधार बनेगा GIS, 16 देशों के 21 शहरों की यात्रा से लौटी ‘टीम यूपी’, निवेशकों की जरूरत,सहूलियत का रखें पूरा ध्यान, जीआईएस से बनेंगे रोजगार के लाखों नए मौके, यूपी ने रखा है 10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य, अमेरिका-ब्रिटेन से मिले 4 लाख करोड़ के प्रस्ताव: CM योगी
7- लखनऊ: सीएम के समक्ष विदेश से लौटे मंत्रियों का प्रेजेंटेशन,10 लाख करोड़ के निवेश का रखा गया है लक्ष्य,इन्वेस्टर्स समिट में लक्ष्य होगा पूरा-मंत्री समूह,फरवरी माह में होना ग्लोबल इंस्वेस्टर्स समिट
8- लखनऊ: निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, निकाय चुनाव की अधिसूचना पर रोक जारी, 23 दिसंबर को फिर होगी हाईकोर्ट में सुनवाई, आज कंडोलेंस के चलते हाईकोर्ट में सुनवाई टली
9- इटावा: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर होगा कार्यक्रम,अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं का करेंगे आभार प्रकट,शिवपाल सिंह यादव डिम्पल यादव भी साथ रहेंगे,परिवार के अन्य लोग भी रहेंगे शामिल,हेंवरा डिग्री कॉलेज में सुबह 11 बजे से होगा कार्यक्रम ।
10- कानपुर: विधायक इरफान सोलंकी को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,सपा ने प्रशासन पर लगाया आरोप,बिना कोर्ट नोटिस के और शिफ्ट करने की चल रही तैयारी,महराजगंज जेल से कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी,विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप.