- दिल्ली: GST काउंसिल की बैठक में फैसला, जीएसटी एक्ट में डिक्रिमिनलाइज पर फैसला लिया गया, गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया गया है, गुटखा, पान-मसाला पर GoM की रिपोर्ट पर विचार नहीं हो पाया, कोई नया टैक्स नहीं लाया गया, ऑनलाइन गेमिंग,कैसिनो पर GST लगाने पर चर्चा नहीं हुई: निर्मला सीतारमण
- लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सीएम ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की, तवांग मामले पर दिए बयान की निंदा की, तवांग मामले पर राहुल का बयान निंदनीय, राहुल गांधी का बयान अमर्यादित, राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया, कांग्रेस हमेशा सेना को कटघरे में खड़ा करती है, राहुल गांधी के बयान से जवानों को अपमान, राहुल गांधी देश के जवानों से माफी मांगे: सीएम योगी
- लखनऊ: मिशन रोजगार के तहत कल नियुक्ति पत्र का वितरण, चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी कल नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन के सभागार में कार्यक्रम का होगा आयोजन
- लखनऊ: याजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के समय हादसा, बिल्डिंग को ध्वस्त करने के दौरान हुआ हादसा, बिल्डिंग के मलबे में कई गाड़िया भी दबीं, हादसे के बाद एलडीए की टीम,ठेकेदार फरार, मौके पर स्थानीय लोग कर रहे हैं हंगामा, स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा, फिलहाल किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हुई, हादसे के दौरान मज़दूर काम कर रहे थे: स्थानीय लोग।
- मुजफ्फरनगर: रालोद की भाईचारा सम्मेलन पर चेतावनी, कल ही होगा बिना परमिशन के सम्मेलन, प्रशासन ने सम्मेलन को नहीं दी अनुमति, SP-RLD का खतौली में धन्यवाद सम्मेलन, RLD प्रमुख जयंत चौधरी मुख्य अतिथि, डंडे खाएंगे लाठी खाएंगे लेकिन सभा होगी- राजपाल, खतौली मंडी समिति में कल होना है सम्मेलन
- गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी पर कसा गया शिकंजा, मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य की संपत्ति कुर्क, एजाजुलहक अंसारी की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क, लखनऊ के डालीबाग स्थित संपत्ति को किया कुर्क, 231.04 वर्ग मीटर भूखंड को किया गया कुर्क, गाजीपुर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई
- बुलन्दशहर: पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया खुलासा, अवैध तमंचे बनाने वाले 2 तस्कर हुए गिरफ्तार, 12 तमंचे,2 बंदूक और 90 कारतूस बरामद हुए, 1 लाख 86 हज़ार की नकदी भी बरामद की गई, एक मकान में चल रही थी तमंचा बनाने की फैक्ट्री, खुर्जा कोतवली नगर मुड़ाखेडा गांव का मामला
- बुलंदशहर: ATM काटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, दोनों यूट्यूब देखकर काटते थे एटीएम, 1 बाइक, 2 तमंचे और 2 कारतूस बरामद, एटीएम काटने वाले उपकरण भी बरामद , ATM काटते हुए CCTV में कैद हुए थे आरोपी, सिटी कोतवाली पुलिस दोनों को किया गिरफ्तार