लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों के उपचुनाव की बिसात पर…दावों का इम्तिहान था…वादों का घमासान था…इन तीन सीटों के परिणाम के जरिए सभी पार्टियों की तासीर को तौला जाना था…और तमाम दावों के बीच जब EVM वाले पिटारे खुले तो कहीं खुशी और कहीं गम का आलम दिखाई दिया. मैनपुरी (MAINPURI) की महाभारत में मुलायम सिंह (MULAYAM SINGH) की विरासत बचाने उतरीं बहू डिंपल यादव (DIMPLE YADAV) ने सियासी भूगोल बदलकर नया इतिहास बना दिया…डिंपल यादव की 2 लाख 88 हजार 4461वोटों से ऐतिहसिक जीत हासिल की. डिंपल यादव को 6 लाख 15 हजार वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य(RAGHURAJ SHAKY) तो अपने बूथ पर भी 187 वोटों से हार गए…।
अखिलेश यादव का बयान…
इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) ने कहा कि, ये ऐतिहासिक जीत है. इससे 2024 के लिए राह बनेगी. हमारा गठबधन भी जीता. हम सभी का धन्यवाद देते हैं ।
शिवपाल की पार्टी का सपा में विलय
मुलायम सिंह के साये से अलग समाजवादियों के इस गढ़ में चाचा-भतीजे ने भी पूरी शिद्दत से लड़ी ये लड़ाई…और इस जीत का एक और परिणाम ये कि, सियासी तौर पर भी एक हो गए चाचा भतीजे…शिवपाल यादव की पार्टी का सपा में विलय हो गया. खुद अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव (SHIVPAL YADAV) को सपा का झंडा भेंट किया. वहीं शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने भी अपनी गाड़ी पर सपा का झंडा लगाया।
रोचक रहा रामपुर का रण, आजम खान को झटका
रामपुर (RAMPUR) उपचुनाव का रण सबसे उलटफेर वाला रहा. नामांकन से लेकर वोटिंग तक रोचक रहा रामपुर का रण, परिणाम के दिन भी रोचक ही रहा…आगे-पीछे के कड़े उलटफेर में फाइनल रिजल्ट ये कि, बीजेपी के आकाश सक्सेना (AKASH SAXENA) ने आजम खान (AZAM KHAN) करीबी आसिम राजा (ASIM RAJA) को हरा दिया… यूपी की राजनीति की ये एक बड़ी घटना है…क्योंकि, रामपुर सदर सीट पर बीजेपी पहली बार जीती है. यहांआकाश सक्सेना 33,738 वोट से जीते ।
आसिम राजा का बयान…
इस हार के बाद आजम खान के सहयोगी और सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने कहा कि, हमारे लोगों को वोट नहीं डालने दिए गए. ये जीत रामपुर की पुलिस को मुबारक हो ।
खतौली पर बीजेपी के साथ खेला….
बीजेपी के लिए आसान समझी जा रही खतौली (KHATAULI) की सीट का परिणाम भी चौंकाने वाला दिखा…कवाल से लेकर कानून व्यवस्था तक सभी मुद्दों को कसौटी पर कसा गया था…लेकिन खौतली का खाता-बही खुले तो, मदन भैया (MADAN BHAIYA) ने सैनी को शिकस्त दे दी…मदन भैया 22,165 वोटों से जीते. मदन भैया को 95,970 वोट मिलेराजकुमारी सैनी को 73,916 वोट मिले. अहम बात ये कि, बीजेपी में नए बदलाव में पश्चिमी यूपी से ज्यादा चेहरे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी(BHUPENDRA CHAUDHRY) , संगठन महामंत्री और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान इसी क्षेत्र से आते हैं. लेकिन रालोद मुखिया जयंत (JAYANT CHAUDHARY) ने खतौली में बीजेपी को हरा कर जता दिया कि, यहां के चौधरी तो जयंत ही हैं।
उपचुनाव की विजय…2024 में कराएगी जय-जय ?
उपचुनाव को लेकर एक धारणा रहती है कि, सरकार वाली पार्टी का पलड़ा ही ज्यादा भारी रहता है…वहीं उपचुनाव में क्लीन स्वीप का दावा कर रही बीजेपी के लिए दंगल थोड़ा कठिन ही रहा…तीन सीटों पर हुए उपचुनाव ने जहां समाजवादी पार्टी को संजीवनी दे दी है…तो वहीं बीजेपी के लिए रामपुर से शुकुन भरी खबर रही…लेकिन इस सबके बीच सवाल ये है कि, क्या उपचुनाव की विजय…2024 में कराएगी जय-जय ?
कौन हारा-कौन जीता?
मैनपुरी में डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत
डिंपल यादव की 2 लाख 88 हजार 4461वोटों से जीत
डिंपल यादव को 6 लाख 15 हजार वोट मिले
खतौली: मदन भैया 22,165 वोटों से जीते
मदन भैया को 95,970 वोट मिले
राजकुमारी सैनी को 73,916 वोट मिले
रामपुर में बीजेपी ने इतिहास रचा
रामपुर सदर में पहली बार बीजेपी की जीत
आकाश सक्सेना 33,738 वोट से जीते