AYODHYA: CM योगी ने रखी राममंदिर के गर्भगृह की पहली शिला, कहा ‘राष्ट्र मंदिर’! तस्वीरें…

अपना लखनऊ धर्मकर्म बिना श्रेणी होमपेज स्लाइडर

AYODHYA RAM MANDIR:  राममंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच वो पल भी आ ही गया जिसका देश को इंतजार था. भव्य मंदिर निर्माण का पड़ाव आज गर्भगृह की पहली शिला रखने तक पहुंच गया. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखी. सीएम योगी ने निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह का शिला पूजन किया. मंत्रोच्चरण के साथ आधारशिला रखी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें पहला नक्काशीदार पत्थर रखकर मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर के सभी संतों धार्मिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया था. लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राम मंदिर भारत की एकता का प्रतीक होगा।।

क्या बोले सीएम योगी

आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला है. जल्द ही ये भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा।

500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी: CM
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया. हमें गर्भगृहके शिला पूजन का शोभाग्य मिला. जल्द ही भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा. अब राम मंदिर का निर्माण तेजी से होगा. गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियां इस काम में लगी थीं. अयोध्या में 500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी.

राम मंदिर को अलौकिक बनाने के लिए तकनीक
राममंदिर न सिर्फ अलौकिक होगा. बल्कि तकनीक के मामले में भी अव्वल होगा. रामलला का गर्भगृह मकराना के संगमरमर से सजेगा. 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन होंगे. रामनवमी पर सूर्य की किरणें रामलला का अभिषेक करेंगी. मंदिर निर्माण में देश की आठ नामी तकनीकी एजेंसियों की मदद ली जा रही है. वास्तु शास्त्र व स्थापत्य कला की भी अनुपम झलक मंदिर में दिखेगी।

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *