गोला उपचुनाव परिणाम: BJP के अमन गिरी ने सपा के विनय तिवारी को हराया

अन्य जिले अपना लखनऊ बिना श्रेणी होमपेज स्लाइडर

लखीमपुर: किसान आंदोलन और नई सरकार के बाद अहम माने जा रहे गोला उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है. उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ (GOLA GOKARNNATH SEAT) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है.बीजेपी ने अपनी इस सीट को बरकरार रखा है. बीजेपी उम्मीदवार विनय तिवारी (VINAY TIWARI) यहां 34 हजार 774 वोटों से विजयी हुए हैं।

बीजेपी विधायक के निधन से खाली हुई थी सीट

यह सीट बीजेपी विधायक अरविंद गिरि (ARVIND GIRI) के निधन के कारण खाली हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं लिया था. इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और बीजेपी के अमन गिरि (AMAN GIRI) के बीच यहां पर सीधा मुकाबला रहा और बीजेपी को 34 हजार 774 वोट के अंतर से जीत मिली है।

 

बसपा-कांग्रेस उपचुनाव से रहे दूर

बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई गोला विधानसभा सीट पर नए विधायक के चुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे. मतदान में 57.35 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. बीजेपी की तरफ से अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी मैदान में थे तो वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी को मैदान में उतारा था. इसके अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे. बसपा और कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा. चुनाव परिणाम से साफ है कि बसपा का वोट बीजेपी के पक्ष में ही गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *