UP Elections 2022: योगी आदित्यनाथ कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, दिया जवाब

अपना लखनऊ होमपेज स्लाइडर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 2022 का विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ने पर बड़ी बात कही है. मीडिया को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वह कहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि, ‘पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.’ इसके लिए पार्टी का संसदीय बोर्ड है. किसे कहां से चुनाव लड़ना है, इसका निर्णय बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) में ही होता है.

मुख्यमंत्री शुक्रवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों के साथ मुलाकात में अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे. जवाब के क्रम में उन्होंने कहा कि, ‘मैं तो हमेशा चुनाव लड़ा हूं.’ सीएम योगी ने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में प्रदेश में आए सकारात्मक बदलावों की विस्तार से चर्चा की.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *