Rshifal: बुधवार के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और दोस्तों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है. जिसे पढ़कर आप अपनी योजनाओं को सफल बना सकते हैं. दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको बताएगा कि, आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चीजों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के मौके आपको मिल सकते हैं. दैनिक राशिफल को पढ़कर आप अवसर और चुनौतियों के लिए तैयार हो सकते हैं ।
मेष राशि (Aries Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चे वाला हो सकता है. फालतू के कामों में अनावश्यक खर्च होने से आर्थिक स्थिति कमजोर रहेग. कारोबार में लाभ की डील होगी. प्यार-मोहब्बत में थोड़ी तकरार हो सकती है. नौकरीपेशा लोग ऑफिस में अधिकारियों की साजिश से सावधान रहें।
वृष राशि (Taurus Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा हो सकता है. भावुक होकर कोई भी निर्णय ना लें बाद में पछताना पड़ सकता है. जीवनसाथी से किसी बात पर अनबन हो सकती है. परीक्षार्थियों को सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. अगर जीवनसाथी को किसी नए व्यवसाय को कराना चाहते हैं, तो उसमें आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह मशविरा करें ।
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा. संतान की शिक्षा से संबंधित किसी काम को लेकर भागदौड़ में रहेंगे. युवा वर्ग को किसी नई नौकरी के मिलने के कारण खुशखबरी मिल सकती है. व्यपार औऱ काम में नया निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरुर लें. अचानक से धन लाभ होने से आपका मन खुश रहेगा ।
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. कारोबार कर रहे लोगों को रुपए पैसे के लेनदेन से सावधानी बरतनी होगी. लंबे समय से चला आ रहा वाद विवाद का हल होगा. नए कपड़े, मोबाइल,लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं.कोई दोस्त आपको समय पर मदद ना देने के कारण आपको धोखा दे सकता है. संतान के जरिए ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा,जिससे आपके परिवार का नाम रोशन होगा।
सिंह राशि
समय शुभ है. व्यापार और स्वास्थ्य के के नजरिए से बहुत अच्छा है. संतान को लेकर मन में थोड़ी सी व्याकुलता रहेगी. प्यार में तू-तू, मैं-मैं या थोड़ी दूरी के संकेत हैं. पीली वस्तु पास रखें, अच्छा होगा ।
कन्या राशि
सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं. आकर्षण के केंद्र बनेंगे. जिस चीज की जरूरत है वो पूरी होगी. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब कुछ बहुत बढ़िया दिख रहा है।
तुला राशि
स्थिति अच्छी है. मन थोड़ा परेशान रहेगा. खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य भी नरम-गरम रहेगा. प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्छी है ।
वृश्चिक राशि
आमदनी में उम्मी के मुताबिक बढोतरी होगी. शुभ समाचार मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा है. प्रेम और संतान की अद्भुत स्थिति है. व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय है. गणेश जी की अराधना करते रहें लाभ होगा ।
धनु राशि
व्यापार में लाभ होगा।. कोर्ट-कचहरी के मामले में जीत के संकते हैं. पैतृक सम्पत्ति के हाल भी अच्छे रहेंगे. प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्छी है. व्यापार भी सही चलेगा. हरी वस्तु का दान करना अच्छा होगा।
मकर राशि
आपकी परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं. स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा. प्रेम और संतान की स्थिति अभी बहुत अच्छी नहीं है. व्यापार रूक-रूक कर चलेगा. मां काली की अराधना करें।
कुंभ राशि
संभल कर रहे चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर पार करें. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा है. गणेश जी की अराधना करें. हरी वस्तु पास रखें ।
मीन राशि
जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. सुखद, आनंददायक समय है. रंगीन समय है. सेहत, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. हरी वस्तु का दान करें।