उन्नाव:- कोतवाली गंगाघाट के सहजनी चौराहे पर 19 जून को दिनदहाड़े हुई शुभम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस अब अपराधियों तक पहुंचती दिख रही है. आज पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत दो भाड़े के शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अब तक कि गई विवेचना के अनुसार इस पूरे घटना क्रम के पीछे भूमाफिया दिव्या अवस्थी का हाथ है.
दी थी 4 लाख रुपए की सुपारी
एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि पकड़े गए आरोपी शाहनवाज ने बताया कि फरार मोनू खान को दिव्या अवस्थी ने 4 लाख रुपये की सुपारी दी थी. घटना अंजाम देने के लिए 20 हजार रुपये एडवांस भी भाड़े के शूटरों को दे दिए गए थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गए शूटरों और नामजद आरोपी शाहनवाज ने मामले में शामिल लोगों की जानकारी दी है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस की लापरवाही आई सामने
फरार चल रही भूमाफिया दिव्या अवस्थी पर पुलिस ने 10 हज़ार और यशु अवस्थी पर 5000 का इनाम घोषित किया है. एएसपी ने बताया कि घटना के एक सप्ताह पहले शुभम ने पुलिस को अपनी हत्या किए जाने की आशंका को लेकर पत्र दिया था, लेकिन किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. इस पूरी घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
अपना उत्तर प्रदेश के लिए उन्नाव से विशेष संवाददाता फैज़ान हैदर की रिपोर्ट