लखनऊ: लॉकडाउन में सबकुछ खुल गया है तो ऐसे में अब धार्मिक स्थलों को खोले जाने का सिलसिला भी शुरू होने वाला है. 8 जून से देश में सभी धर्मों के धर्मस्थल खोले जाने हैं. इसी को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है.मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि, इस दौरान लॉकडाउन का पालन करें.
1- मस्जिदों में भीड़ जमा न होने दें – मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली
2- ’10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक वाले मस्जिद ना आए’
3- ‘घर पर ही अदा करें अपनी नमाज’
4- ‘जुमे की नमाज के लिए अलग-अलग किया जाए 4 जमातों का एहतमाम’
5- ‘जुमे का खुतबा छोटा हो, उर्दू में तक़रीर ना हो, घर से वजू करें लोग’
6- ‘मास्क लगाकर करें नमाज अदा’
7- ‘नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाए खास खयाल’
8- ‘दो नमाजियों के बीच हो 6 फिट का फासला’
9- ‘मस्जिद में जाते और बाहर निकलते समय भीड़ ना लगाएं’
10- ‘मस्जिद में रखी हुई टोपियां इस्तेमाल ना करें बल्कि अपनी टोपी ख़ुद लाये’
11- ‘ना किसी से गले मिले ना हाथ मिलाएं’
12- ‘चटाई पर नहीं फर्श पर हो नमाज अदा’
13- ‘हर नमाज से पहले फर्श की डिटॉल और फिनाइल से हो सफाई’