12460: 6 साल से कर रहे इंतजार, कब भर्ती पूरी होगी सरकार?

अपना लखनऊ जॉब्स/एजुकेशन होमपेज स्लाइडर

लखनऊ: कहते हैं कि, इंतजार की भी एक हद होती है लेकिन उत्तर प्रदेश में भर्तियों को पूरा करने की कोई समय सीमा नहीं है. यहां तो सड़कों पर सालों से संघर्ष करने को मजबूर हैं अभ्यर्थी. इसी के चलते बेसिक शिक्षा में साल 2016 के शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ भी किया. अभ्यर्थी 12460 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति की मांग कर रहे थे ।

क्या है मामला?
बड़ी संख्या में मंत्री के आवास पर पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ शुरू कर दिया. इसके बाद मंत्री ने अभ्यर्थियों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया. अभ्यर्थियों ने मंत्री को बताया कि 2016 में 12460 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था. इनमें से पांच हजार की ज्वाइनिंग करा दी गई है और बाकियों को दौड़ाया जा रहा है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *