लखनऊ: 37 साल का इतिहास बदलकर, दोबारा सत्ता में आई योगी सरकार ने एक और इतिहास बदलकर नई इबारत लिख दी. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार ने यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है. योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख का भारी भरकम बजट पेश किया.
बजट की खास खास बातें…
1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया
नई योजनाओं के लिए 39 हजार 181 करोड़ 10 लाख रुपये
मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, रामपुर और कानपुर में ATS सेंटर बनाए जाएंगे
कोविड में अनाथ बच्चों को 4 हजार रुपए महीने की मदद दी जाएगी
वृद्धावस्था, निराश्रित पेंशन और दिव्यांग भरण पोषण की राशि बढ़ाई गई
अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज में धार्मिक आयोजनों का प्रबंध होगा
महाकुंभ की तैयारी के लिए 1100 करोड़
महिला सुरक्षा को 523 करोड़ 34 लाख रुपये
सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपये
5 साल में 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भले ही ये पहला बजट हो. लेकिन लगातार के हिसाब से ये योगी सरकार का छठवां बजट था. चलिए अब आपको तमाम बजट और उनकी राशि से रुबरु करता हैं
योगी सरकार के 6 बजट
1- पहला बजट: वित्तीय वर्ष 2017-18
बजट राशि: 3.84 लाख करोड़ रुपए
2- दूसरा बजट: वित्तीय वर्ष 2018-19
बजट राशि: 4.28 लाख करोड़ रुपए
3- तीसरा बजट: वित्तीय वर्ष 2019-20
बजट राशि: 4.79 लाख करोड़ रुपए
4- चौथा बजट : वित्तीय वर्ष 2020-21
बजट राशि: 5.12 लाख करोड़ रुपए
5- पांचवां बजट : वित्तीय वर्ष 2021-21
बजट राशि: 5.50 लाख करोड़ रुपए
6- छठा बजट: वित्तीय वर्ष 2022-23
बजट राशि: 6 लाख 15 हजार 518 करोड़