10 दिसम्बर को बुलंदशहर में निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा, सिकंद्राबाद तक पदयात्रा करेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

अपना बुलंदशहर बिना श्रेणी होमपेज स्लाइडर

बुलंदशहर:  कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी की तर्ज पर यूपी में भी कांग्रेस प्रत्येक जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है । 10 दिसम्बर को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी यात्रा लेकर बुलंदशहर पहुंचेंगे और शहर के स्याना अड्डे से सिकंद्राबाद तक भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी ।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर PC

बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी मोनिंदर सूद, जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, पूर्व विधायक प्रत्याशी व युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड और शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि ने मीडिया से वार्ता की । प्रदेश महासचिव मोनिंदर सूद बाल्मीकि ने कहा कि 10 दिसम्बर को प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी। उन्होंने कहा कि सभी पूर्व विधायक प्रत्याशी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस यात्रा में हिस्सा लेंगे ।

“कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी निकाय चुनाव”
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 10 दिसम्बर को स्याना अड्डा से प्रातः 8 बजे से शुरू होगो और शहर के मुख्य मार्गों पर होते हुए गुजरेगी । उन्होंने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी करेंगे । उन्होंने कहा कि भूड़ चौराहे होते हुए यात्रा सिकंद्राबाद तक जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्येक वार्ड और नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के

भारत जोड़ो यात्रा ने BJP-RSS की नींद उड़ाई: जियाउर्रहमान

शिकारपुर से पूर्व विधायक प्रत्याशी और युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड. ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने भाजपा और आरएसएस की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक सहित भाजपा से त्रस्त किसान, नौजवान और गरीब वर्ग अब कांग्रेस की ओर देख रहा है। निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि वार्ड और चेयरमैन के चुनाव में आवदेक जिला कार्यालय पर अपना आवेदन दे सकते हैं।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी मोनिंदर सूद, जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, पूर्व विधायक प्रत्याशी व युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड और शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, डॉ शुजात अली, शशि भूषण शर्मा, अनवर खान, धर्म सागर आदि मौजूद रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *