1- दिल्ली: कंझावला केस के मामले में CP शालिनी सिंह का बयान,मामले में सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है-शालिनी सिंह,जल्द रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी-शालिनी सिंह।
2- दिल्ली: यूपी निकाय चुनाव से बड़ी खबर,सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के एक भाग पर रोक लगाई,इलाहाबाद HC के फैसले के एक भाग पर रोक लगी,जनवरी में चुनाव कराने के HC के फैसले पर रोक लगी,सुप्रीम कोर्ट ने नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा,यूपी सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया,SC ने नोटिस पर 3 हफ्ते में जवाब देने को कहा ।
3- मुंबई: इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी का दौरा,होटल ताज में निवेशकों से मिल रहे सीएम योगी,यूपी में 10 लाख करोड़ के निवेश का है लक्ष्य,CM योगी के साथ मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद।
4- लखनऊ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,SC के आदेश का बीजेपी स्वागत करती है-भूपेंद्र,समय सीमा में OBC सूची तैयार की जाएगी-भूपेंद्र,’सभी वर्गों के आरक्षण,हितों के लिए BJP तैयार है’,सपा ने सामाजिक न्याय रिपोर्ट का विरोध किया-भूपेंद्र
5- लखनऊ: SC के फैसले पर डिप्टी CM केशव मौर्य का ट्वीट,संविधान ने आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही- केशव,एडबल इंजन सरकार का यह संकल्प है-केशव मौर्य,पिछड़ों दलितों के आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता-केशव,मुद्दाविहीन विपक्ष ने फर्जी मुद्दा बनाने की साजिश की-केशव,विपक्ष की साजिश सुप्रीम कोर्ट की रोक से विफल हुई-केशव।
6- बागपत- बागपत पहुंचे राहुल गांधी का बड़ा बयान,अरबपतियों का करोड़ो का कर्ज माफ,किसानों का नहीं- राहुल,‘राहुल की टीशर्ट नहीं, किसान की फ़टी शर्ट पर पूछे सवाल’,युवाओं को डराने का काम कर रही सरकार- राहुल,शिवजी का डायलॉग डरो मत- राहुल,बेरोजगारी के खिलाफ हमारी यात्रा- राहुल
7- नोएडा- बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ पहुंचे नोएडा,टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए उमड़ी भीड़,एक्सिस शूज़ के शो-रूम उदघाटन करने आए,भारी भीड़ के बीच टाइगर श्रॉफ ने दिया परफॉर्मेंस,किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम,टाइगर के डांस पर थिरके नौजवान और बच्चे,DLF मॉल स्थित प्रोग्राम में टाइगर श्रॉफ ने की शिरकत.
8- लखनऊ- पूर्व CM कल्याण सिंह की 91वीं जयंती पर आयोजन,संगोष्ठी और भजन संध्या का आयोजन किया गया,नगर निगम मुख्यालय पर किया गया आयोजन,भजन सम्राट अनूप जलोटा ने दी शानदार प्रस्तुति,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,मंत्री संदीप सिंह मौजूद,विधायक राजेश्वर सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद।