नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा को नए कमिश्नरी ऑफिस के अलावा करोड़ों रूपए की सौगात दी. मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान करीब 2800 करोड़ रूपए की योजनाओं का शुभारंभ किया. सेक्टर 38ए GIP के पास मल्टीलेवल पार्किंग की भी सौगात दी.
सीएम बोले हमने तोड़ा अंधविश्वास का मिथक
सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान विपक्ष के अंधविश्सास पर भी करारी चोट करते दिखे. अभी तक अंधविश्वास था कि, नोएडा आने वाले सीएम की कुर्सी चली जाती है. इसके चलते कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा नहीं आता था. सीएम योगी ने इस मिथक को तोड़ा सीएम योगी अब तक 7 बार से भी ज्यादा बार नोएडा आ चुके हैं. इसको लेकर सीएम ने कहा कि, नोएडा कभी अभिशप्त था 23 करोड़ की जनता के हित के लिए हमने इस मिथक को तोड़ा.
पहले होता था भट्टा पारसौल, हम बनाएंगे विकसित
सीएम ने कहा कि, इस क्षेत्र में कभी बर्बर अपराध और भट्टा परसौल जैसी घटनाएं घटित होती थीं. आज जेवर और उसके आस-पास का क्षेत्र दुनिया का सबसे सुंदर और विकसित शहर बनने की ओर अग्रसर है. बदलता हुआ उत्तर प्रदेश अब भाषणों में ही नहीं, बल्कि हकीकत में दिखाई भी देने लगा है.
नए कमिश्नरी ऑफिस का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त, कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी. तब यहां से सैमसंग और लखनऊ से टीसीएस जैसी कम्पनी ने जाने की तैयारी कर ली थी. अन्य क्षेत्रों के उद्यमी भी प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहते थे. ऐसा माहौल शासन के व्यवहार, प्रशासनिक शिथिलता, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति के कारण बन गया था. लेकिन आज जब प्रदेश में हर क्षेत्र में सुधार होता दिखाई दे रहा है, तो परिणाम हम सबके सामने है.
सीएम ने गिनाईं सरकार की उपब्ल्धियां
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब प्रदेश में हमने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया, तो हमें 5 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हाल ही में लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. बदलता हुआ उत्तर प्रदेश अब भाषणों में ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी दिखाई देने लगा है। हर एक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है और वास्तव में इन बातों का एहसास तब होता है, जब लोग अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश की तुलना करते हैं.