बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह से आदेश आया है कि प्रदेश के सभी जनपदों के थानों में कोविड केयर हेल्प डेस्क बनाई जाए जिस तरह कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है. बुलंदशहर की पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा कोविड 19 केयर हेल्प डेस्क की शुरुआत आज कराई गई है. आपको बता दें जनपद के सभी 27 थानों में कोविड-19 के हेल्पडेस्क बनाई गई है. साथ ही पुलिस लाइन, एसएसपी ऑफिस और डीएम कार्यालय में भी कोविड-19 की हेल्पडेस्क बनाई गई है जिनका काम है लोगों की चेकिंग करना व लोगों को जागरूक करना .
तुरंत मिलेगा उपचार
यदि कोई संक्रमित व्यक्ति नज़र में आता है तुरंत उसको उपचार के लिए अस्पताल भेजे साथ ही खुद को भी पूरी तरह सुरक्षित रखें. एसएसपी बुलंदशहर द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस आरक्षी महिला व पुरुषों को बुलाकर ब्रीफ कराया गया. ब्रीफिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी जिसने सभी को समझाया कि किस तरह से लोगों को चेक करना है ,खुद का ख्याल कैसे रखना है और खुद को कैसे सुरक्षित रखते हुए जांच करनी है. सभी उपकरण महिला आरक्षी व पुरुष आरक्षियों को दिए जाएंगे. शुरुआती जांच के जो भी उपकरण इस्तमाल किए जाते है वह सब उपकरण थानों में भेज दिए गए हैं, साथ ही सभी को ब्रीफिंग करते हुए सिखाया भी गया है कि किस तरह सामने वाले को ट्रीट करना है कहीं ना कहीं पुलिस के लिए ये एक और नया चैलेंज के रूप में रहेगा.
अपना उत्तर प्रदेश के लिए बुलंदशहर से वरिष्ठ संवाददाता समीर अली की रिपोर्ट