कोरोना को लेकर 18 व 19 नवम्बर को फुल रिहर्सल, डिप्टी सीएम ने तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिए

अपना लखनऊ अपनी सेहत बिना श्रेणी लाइफस्टाइल/हेल्थ होमपेज स्लाइडर

लखनऊ: कोरोना (CORONA) का खतरा अभी भी टला नहीं है। इसलिए सावधान रहें। सर्तकता बरतकर कोविड से आसानी से निपटा जा सकता है। अस्पतालों में कोविड प्रबंध को लेकर 18 और 19 नवम्बर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फुल रिहसर्ल होगी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। सभी नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 नवंबर को होगा।

डिप्टी सीएम के सख्त निर्देश 
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने गुरुवार को कहा कि कोविड वायरस से मुकाबले की तैयारियां पुख्ता की जाएं। क्योंकि वायरस का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। लिहाजा वायरस से मुकाबले के लिए हर वक्त तैयार रहें। उन्होंने कहाकि बच्चों को कोरोना से बचाने व इलाज की तैयारियों में कोई भी कसर न रहे। महानिदेशालय स्तर से भी कोविड प्रबंधन की तैयारियां की जाएं। फैसिलिटी चयन, मानव संसाधन का चिन्हीकरण, प्रशिक्षण, ड्यूटी रोस्टर का गठन, दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता को परखें। समय-समय पर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें।

ये निर्देश दिए
-जिलाधिकारी रिहर्सल की निगरानी करेंगे।
-जनपदों व चिन्हित ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों में तैयारी को परखें।
रिहर्सल के दौरान कमियों को चिन्हित किया जाएप्। ताकि समय रहते उसे दूर किया जा सके।
-सभी चिन्हित कोविड मैनेजमेंट इकाइयों के रोस्टर में सूचीबद्ध सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ रिहर्सल में हिस्सा लें। ड्यूटी रोस्टर के अनुसार वार्डब्वाय व सफाई कर्मी, एम्बुलेन्स चालक, फैसिलिटी पर तैनात फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन भी हिस्सा लेंगे।
-विश्व स्वास्थ्य संगठन के सब रीजनल टीम लीडर्स, सर्विलांस मेडिकल आफिसर्स पूरी गतिविधि की मॉनीटरिंग करें। उसका फीड बैक राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराएं।
-कोरोना मरीजों के भर्ती की समीक्षा की जाए।
-कोरोना के नवीन वैरिएन्ट के लिये हो रही सर्विलांस गतिविधियों एवं ऑक्सीजन प्लान्ट की क्रियाशीलता का भी परखा जाए।
-चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट्स, वेंटिलेटर व क्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स उपलब्ध की व्यवस्था देखी जाए।
ये भे देखेंगे
-बीएसएल-2 लैब में कोविड जांच की सुविधा
-लैब परीक्षण मशीनें चल रही हैं या नहीं
-कन्ज्यूमेबल्स उपलब्ध हैं या नहीं
-स्टाफ की पूर्ण नियुक्ति की गई है
-अब तक कितने टेस्ट किये गये हैं
-टेस्ट की क्षमता क्या है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *