मेष: आज की स्थितियां आपके लिए अच्छी होगी. कामकाज से जुड़े लोगों को दस्तावेजों में सावधानी बरतने की जरूरत है. करियर में सफलता की तमाम संभावनाएं है. स्वास्थ्य की दृष्टि से खाली पेट न रहे और खाने का समय नियमित रखें. अपनों से आजीविका के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, उनके सुझावों पर अमल कर व्यापार और नौकरी में लाभ पा सकेंगे. नए रिश्तें में जल्दबाजी ना करें।
वृष: आज बेहतर प्लानिंग से कामों में सफलता पा सकते हैं. निवेश या बड़े प्रोजेक्ट के लिए सावधानी के साथ फैसला करें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को लाभ होगा. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए दिन शुभ है. व्यापार को चलने में नए तरीकों को इस्तेमाल करना होगा. परिवार में छोटे बच्चों की सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
मिथुन: आज थोड़ी लगन से मेहनत करें . रुके कामकाज को प्राथमिकता दें पूरा होगा. ऑफिस में बॉस की बातों को प्राथमिकता दें, उनसे तालमेल बनाकर प्रगति के रास्ते खुलेंगे. स्वास्थ्य को लेकर आंख में दर्द और जलन की परेशानी हो सकती है. किसी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट होने की आशंका है.।
कर्क: आप अपनी प्रतिभा के मुताबिक काम करें. सहकर्मियों से भी आपको मदद मिलेगी. नए क्लाइंट आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आ सकते हैं. युवा वर्ग गुण-दोषों को समझ कर काम करें. तकनीकी का इस्तेमाल सावधानी से करें, दुरुपयोग के सूरत में आप कानून की चपेट में आ सकते हैं ।
सिंह: आज पहले से बनाई कोई प्लानिंग पूरी होती दिख रही है, जिसको लेकर मन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. नौकरी में चल रहे प्रयास पूरे होंगे. कारोबारी वर्ग के लिए पार्टनरशिप में काम करना फायदेमंद साबित होगा. बच्चों की बदलती आदतों पर पैनी निगाह रखने की जरूरत है, ध्यान रहे, यह उनके भविष्य के लिए जरूरी है. स्वास्थ्य को लेकर किडनी रोगों से जूझ रहे मरीजों को अलर्ट रहना चाहिए।
कन्या: आज आप खुद को प्राथमिकता दें और किसी सामाजिक प्रोग्राम में हिस्सा लें, ऐसा करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. फूड इंडस्ट्री या रेस्टोरेंट का काम करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. युवाओं को करियर के दूसरे ऑप्शन मिलेंगे. परिवार में बड़ी जिम्मेदारियां आपको सौंपी जा सकती हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे निभाएं ।
तुला: राई का पहाड़ ना बनाएं दूसरों की बातों का गलत मतलब ना निकालें. राजनीति में जिनकी रुचि है, उन्हें बतौर प्रतिनिधित्व भागीदारी का मौका मिलेगा. ऑफिशियल कामकाज वक्त पर पूरे होंगे. कारोबार में भी सफलता के आसार हैं. युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी का चांस है ।
वृश्चिक: आज के दिन बड़े व्यापारियों को मामूली लापरवाही बड़े नुकसान की ओर धकेल सकती है. विद्यार्थियों का दिन अच्छा बीतने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए दिन ठीक रहेगा. किसी गंभीर बहस या तनावपूर्ण हालत में न फंसे. सामाजिक तौर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी ।
धनु: धनु राशि वाले कोशिश करें कि खुशी लाने वाले विचार या काम मैं खुद को व्यस्त रखें. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों को बॉस का भरोसा जीतने के लिए मेहनत बढ़ानी चाहिए. फर्नीचर से जुड़ा कामकाज करने वालों के लिए आज मुनाफे का दिन है. परिवार में विवाह योग्य संतान के लिए रिश्ता आ सकता है ।
मकर: मकर राशि वालों को थोड़ी मेहनत करनी होगी लक्ष्य में सफलता मिलेगी. अपना काम पूरी तरह अपडेट रखें. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां संतुलित रहेगी. बदलते मौसम को लेकर सावधानी बरतनी होगा. परिवार में कोई आपसे नाराज हो सकता है, ऐसे में उनकी शिकायतों को दूर करना चाहिए ।
कुम्भ: आमदनी में बढ़ोतरी की भी पूरी संभावना है. ऑफिस में बॉस और आला अफसरों के साथ संबंध मधुर बनेंगे. विदेश में नौकरी करने वालों को नई नौकरी के बेहतर विक्लप मिल सकते हैं. कारोबारियों को चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन मेहनत सफल होनी भी तय है. युवाओं को मनचाहे कोर्स या नौकरी को लेकर समझौता नहीं करना चाहिए. मौसम बदल रहा है, ऐसे में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए खानपान अच्छा रखें ।
मीन: अपने कामकाज में अपने अंदाज में नयापन लाने की कोशिश करें. सरकारी नौकरी वालों पर काम का बोझ बढ़ सकता है. व्यापारियों को महत्वपूर्ण डील फाइनल करते समय जल्दबाजी से बचने की सलाह है. रिसर्च से जुड़े कामकाज में नई उपलब्धि हासिल होगी. छात्र केवल भविष्य की कल्पना में समय बर्बाद न करें ।