दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लिए 15 का आंकड़ा कितना लकी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, एक समय दिल्ली में 15 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस को हटाकर दिल्ली में सरकार बनाई तो अब 15 साल से MCD में जमी बीजेपी का किला ध्वस्त कर दिया. दरअसल, दिल्ली के MCD वाले दंगल में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर कब्जा जमाया है. इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के आंगन में खुशियों की खुमारी दिखी मौके की इस नजाकत पर केजरीवाल ने पीएम मोदी से भी आशीर्वाद मांग लिया।
अब MCD में भी केजरीवाल
विधानसभा चुनाव में जीत की लहर से शुरु हुआ था केजरीवाल का जो कारवां…दिल्ली नगर निगम भी अब उसी लहर पर सवार हो गया है…बीजेपी के अरमानों पर झाड़ू फेरते हुए AAP ने MCD में भी अपना झंडा गाड़ दिया…देशभर में डबल इंजन का नारा भले ही बीजेपी दे रही है…लेकिन दिल्ली वालों ने केजरीवाल के डबल इंजन पर भरोसा कर लिया ।
बड़े नेताओं के घर में हार!
MCD की इस महाभारत में एक बड़ा उलटफेर ये भी है कि, तमाम बड़े नेताओं के इलाकों में उम्मीदवार ही हार गए…।
1- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के तीनों वार्ड में हार
2- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की विधानसभा में आप को तीनों वार्ड में हार का सामना करना पड़ा
3- गौतम गंभीर के इलाके में कई वार्ड हारे
4- सत्येंद्र जैन के तीनों वार्ड में AAP की हार
5- मंत्री कैलाश गहलोत के इलाके में AAP की हार
6- अमानतुल्लाह के इलाके में 4 सीटों पर हार
7- ताहिर हुसैन के इलाके में AAP को नकारा
8- मुस्तफाबाद के 4 वार्ड में AAP की हार
किसको कितनी सीट और कितना वोट प्रतिशत
कांग्रेस के हाथ जहां खाली ही रहे हैं…वहीं वोट प्रतिशत के आंकड़े भी थोड़ा चौकाने वाले हैं…लेकिन कुल मिलाकार केजरीवाल ने बीजेपी के 15 साल पुराने MCD के किले में सेंध लगा दी है…अब 8 दिसंबर को तीन राज्यों के चुनाव पर सबकी नजर जमी हैं…ऐसे में देखना ये भी दिलचस्प होगा कि, क्या दिल्ली के साथ दूसरे राज्यों में भी चलेगा आप का जादू…?
MCD की सभी 250 सीटों के नतीजे
दिल्ली नगर निगम में AAP को बहुमत
134 वार्ड में AAP की जीत
104 वार्ड में BJP की जीत
9 सीट कांग्रेस के हिस्से में आईं
3 सीट निर्दलियों के खाते में गईं