कानपुर:– बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर सावन के तीसरे सोमवार व अमावस्या के पर्व पर हजारों की संख्या में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब. हर हर महादेव, हर हर गंगे के जयकारों के साथ लगाई गंगा में आस्था की डुबकी. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की लगाई बाबा भोलेनाथ से अर्जी. बेलपत्र फूल धतूरा शमी दूर्वा धूप दीप नैवेद्य आदि से मां गंगा व बाबा भोलेनाथ का पूजन किया.
आस्था के आगे पुलिस व्यवस्था चौपट
दुकानों से प्रसाद आदि की खरीदारी की क्षेत्रीय पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी आस्था के आगे सब कुछ नाकाम साबित हुआ. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व माँक्स तथा सारे नियम कानून धरे रह गए. गंगा के घाटों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. क्षेत्रीय पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी बाबा भोलेनाथ व मां गंगा के भक्तों को रोकने में नाकाम रही.
हर घाट पर उमड़ी भीड़
मुख्य घाट ब्रह्मा व्रत, सीता घाट भैरव घाट, कौरव घाट, कौशल्या घाट, रानी लक्ष्मीबाई घाट, छप्पर घाट, गऊघाट, गोदारा घाट, बारादरी घाट, रामघाट, महिला घाट, पत्थर घाट, महा राजघाट व कच्चे घाटों पर रही भक्तों की भारी भीड़. चंद सिपाहियों के हवाले रहे चौराहा घाटों पर नहीं दिखी पुलिस.
अपना उत्तर प्रदेश के लिए कानपुर से विशेष संवाददाता फैज़ान हैदर की रिपोर्ट।