1-दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण संकट बरकरार, आम दिनों की तुलना में आज थोड़ी राहत, दिल्ली में अभी भी ख़तरनाक स्तर पर AQI, बीते दिनों की तुलना में आज धुंध कम ।
2- लखीमपुर खीरी: उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अमन गिरि की जीत, गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी की जीत, करीब 32 हज़ार वोटों से भाजपा की जीत, भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि ने बड़ी जीत दर्ज की, गोला उपचुनाव में सपा की करारी हार हुई, गोला गोकर्णनाथ में भाजपा प्रत्याशी की जीत ।
3- लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, गोला गोकर्णनाथ चुनाव पर केशव का ट्वीट,. भाजपा प्रत्याशी को जनता विजयी बना रही-केशव, गोला में एक बार फिर कमल खिलेगा- केशव, साइकिल पंचर होगी,सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है-केशव, ‘भाजपा का सुशासन,विकास को जनता का आशीर्वाद है’
4-लखनऊ: निकाय चुनाव आरक्षण को लेकर शासन ने भ्रम दूर किया ,निकाय चुनाव में वार्डो के आरक्षण को लेकर दूर किया भ्रम,चक्रानुक्रम व्यवस्था में आरक्षित महिला सीट फिर महिला हो सकती, दूसरे वर्ग की महिला के लिए फिर आरक्षित हो सकती है सीट, यदि पिछले चुनाव में महिला SC थी तो सिर्फ महिलाएं SC नहीं होगी।
5- प्रयागराज: अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड का मामला, ईडी ने अब्बास अंसारी से रात भर की पूछताछ, अफसरों की टीम रात पौने 12 बजे दफ्तर पहुंची, अब्बास से सुबह 5:30 बजे तक पूछताछ की गई, इसके बाद अब्बास को आराम करने का मौका दिया, ईडी की दूसरी टीम सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंची, इस समय ईडी की दूसरी टीम पूछताछ कर रही हैं, अब्बास को ईडी ने प्रयागराज में अपने दफ्तर में ही रखा है, अब्बास को एक हफ्ते तक यही रखे जाने की उम्मीद है, ईडी अब्बास को गाजीपुर और मऊ भी ले जाएगी ।
6- बलिया- बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,पूर्व पीएम चंद्रशेखर की प्रतिमा के अनावरण किया,सीएम योगी ने प्रतिमा का किया अनावरण,750 महिलाओं टूल किट का भी वितरण किया,सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया।
7- दारोगा, कांस्टेबल समेत 4 को उम्रकैद, एमपी की अदालत ने सुनाया फैसला, युवक की हत्या के मामले में सजा, 4 साल पहले पुलिस अभिरक्षा में हुई थी हत्या, बानपुर से 4 साल पहले भागा था प्रेमी जोड़ा, पुलिस कस्टडी में मालथौन में युवक हुई थी हत्या
8- लखनऊ: मैनपुरी, रामपुर में पूरी ताकत झोंकेगी सपा, भाजपा , रामपुर में भाजपा की रणनीति से सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, दोनों ही सपा के मजबूत गढ़ को भेदने की तैयारी में भाजपा, आजम-मुलायम के गढ़ को बचाने में पूरी ताकत झोकेगी सपा, मैनपुरी में प्रत्याशी देना अखिलेश यादव के लिए चुनौती, रामपुर सीट पर आजम खान पर निगाह बरकरार ।
9- नोएडा: स्टेट GST की कम्पनी यूनाइटेड एक्ज़िम पर छापा, सेक्टर 68 स्थित कम्पनी में चल रही छापेमारी, GST चोरी की शिकायत पर कार्रवाई, GST की 4 टीमें कर रहीं छापेमारी, सेक्टर में 68 में चल रही कार्रवाई ।
10- नोएडा: ग्रेप 4 लागू होने के बाद एडवाइजरी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, प्रतिबंधित वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी, ईटन पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर जायेंगे, दिल्ली जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया ।
11- ललितपुर: गरीबों 35 से 40 करोड़ की ठगी, ठगों को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार, 2 हजार से अधिक लोगों बनाया था शिकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की डीएम से मांग, गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन दी चेतावनी, महरौनी निवासियों ने दी चेतावनी, एसपी ने ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध को भेजी जांच, एग्रोटेक कारपोरेट सोसायटी फर्जी कंपनी का मामला, ललितपुर में संचालित हैं कई फर्जी चिटफंड कंपनियां ।
12- अलीगढ़: देवर संग मिलकर पति की हत्या की, अवैध संबंधों में पत्नी ने कराई हत्या, शव को घर से दूर गड्ढे में दफनाया, पति के गुमशुदा होने की फैलाई अफवाह, पुलिस ने शव को गड्ढा खोदकर किया बरामद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ़्तार, गोंडा थाना इलाके के गांव मुंडिया की घटना.
12- मुजफ्फरनगर: बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द का मामला, विक्रम सैनी की चेतावनी के बाद जयंत का ऐलान, 15 को खतौली में जयंत चौधरी का रोड शो, राजेश गार्डन में जयंत एक जनसभा भी करेंगे, रोड शो और जनसभा को लेकर कल मीटिंग, खतौली विधानसभा से विधायक थे विक्रम सैनी ।
13- मेरठ: बाप की हत्या कर शव खेत में फेंका,सौतेली बेटी और नौकर ने मिलकर की हत्या,बेटी के प्रेम-संबंधों का विरोध करता था बाप,30 तारीख से लापता बाप का शव खेत में मिला,पूछताछ में बेटी और प्रेमी ने कबूला हत्याकांड,निशानदेही पर शव खेत से बरामद किया गया,थाना बहसूमा के गांव रहावती का मामला।
14- आगरा: मीट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, जुल्फिकार अहमद भुट्टो के 18 ठिकानों पर छापेमारी, HMA ग्रुप पर 27 घंटों से आईटी की रेड जारीस, आगरा में 18 ठिकानों पर चल रहा है सर्च. घर, ऑफिस समेत कई ठिकानों पर रेड जारी, पूर्व विधायक हैं जुल्फिकार अहमद भुट्टो ।
15- लखनऊ: 20 दिन में 52% सड़कें ही हुई गड्ढामुक्त, PWD मात्र 52% सड़कों के गड्ढे ही भर पाया , 20 दिन में मात्र 52% सड़कों के गड्ढे ही भरे, गोंडा में सबसे कम 33% सड़कों के गड्ढे भरे, सहारनपुर में सबसे अधिक 73% सड़के गड्ढा मुक्त, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया था, 15 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढामुकत बनाने का लक्ष्य ।