लखनऊ: कभी पेपर लीक तो कभी परीक्षा रद्द…लेकिन भर्तियों के भवंर और नौकरी की मुश्किल डगर में, सबसे ज्यादा दुख देते हैं भर्तियों में इम्तिहान के वो सेंटर सैकड़ों किलोमिटर दूर कहीं बनाए जाते हैं…और वहीं होता दिख रहा है UP PET 2022 की परीक्षा में….अभ्यर्थियों का दर्द है कि, बेरोजगारी के इस दौर में आर्थिक बोझ ही है ये व्यवस्था।
500 से 1हजार किमी दूर बनाए सेंटर
दरअसल, 2022 की PET परीक्षा के लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिस परीक्षा केंद्रों का चयन किया है उन्होंने लाखों अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ा दी है…क्योंकि, 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा के केंद्र बहुत-बहुत दूर बनाए गए हैं….500 किमी से लेकर करीब 800 किमी दूर तक रखे गए हैं PET परीक्षा के ये केद्र।
लड़कियों के सेंटर जिले से बाहर, एक परिवार के दो बच्चों के सेंटर भी अलग-अलग
हर बार गृहजनपद में पड़ने वाले लड़कियों के परीक्षा केंद्र भी जिले के बाहर बनाए गए है…एक परिवार में अगर एक-बहन और एक भाई हैं तो उनके सेंटर भी अलग-अलग शहरों में डाल दिए गए हैं…एक ही परिवार के बच्चों के अलग-अलग परीक्षा केंद्र होने से परिजनों के सामने भी परेशानी का कठिन प्रश्न आ खड़ा हुआ है…उदाहरण के लिए देखें तो बलिया के रहने वाले परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र 750 किमी दूर झांसी में बनाया गया है…मुरादाबाद के भाई बहन का परीक्षा केंद्र अलग-अलग जिलों में बना है, परिजनों का कहना है कि, आखिर किस बच्चे को परीक्षा दिलाने जाएं और किसे नहीं ।
आयोग की दलील, परीक्षार्थी बोले गारंटी दोगे की पेपर लीक नहीं होगा
पिछले साल करीब 20.73 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए अप्लाई किया था…जानकारी के मुताबिक इस बार PET परीक्षा के लिए तक़रीबन 37.34 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है…वहीं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दलील है कि, परीक्षा में पारदर्शिता के लिए तैयार किया गया है ऐसा प्लान…सेंटिंग-गैटिंग की गोटियां को बिखेरने के लिए ये गणित अपनाया गया है…जिलें में सेंटर बनाने पर सॉल्वर गैंग भी सक्रिय हो जाता है…हालांकि, इस पर अभ्यर्थियों का कहना है कि, क्या गारंटी है कि, कोई पेपर लीक नहीं होगा, कोई परीक्षा रद्द नहीं होगी…।
भर्ती का पता नहीं…
शिक्षक भर्ती की योग्यता के लिए होने वाली PET यानि, प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा के लिए बनाए है इतने दूर केंद्रों ने अभ्यर्थियों के सामने कठिन सवाल खड़ा कर दिया है…कि, युवा हैं मजबूर, PET परीक्षा केंद्र क्यों इतनी दूर? वैसे भी ये तो इम्तिहान का घमासान है…अभी तो भर्ती का आना भी दूर की कौड़ी है…?